ग्राम सभा का समुचित विकास एवं शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाना ही पहली प्राथमिकता होगी – संघमित्रा

कछौना। विकास खण्ड कछौना की ग्राम सभा टिकारी की नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान संघमित्रा शैक्षिक योग्यता इण्टर है। वह एक मध्यम वर्गीय परिवार से आती है। समस्त परिवार शिक्षित व संस्कारिक हैं। वह मिलनसार व व्यवाहरिक है। ग्राम प्रधान ने वार्ता के दौरान बताया सभी गरीब लोगों को वृद्धावस्था पेंशन उपलब्ध कराना, उचित मूल्य पर राशन मिलना, ग्राम सभा में कई वर्षों से पड़े रास्तों को मिट्टी डालकर खड़ंजा निर्माण करना, श्रमिकों को मनरेगा के तहत काम दिलाना, गांव की साफ-सफाई तथा नालियों का निर्माण करना, पात्रता के अनुसार गरीब लोगों को अंत्योदय राशन कार्ड उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है। किसी भी गरीब की लड़की की शादी में जितना हो सके उतनी मदद करने का हर सम्भव प्रयास करेगी। ग्राम सभा में लोगों की विपत्ति में हमेशा आगे आकर मदद करेंगे। युवाओं के लिए ग्राम सभा में खेल कूद मैदान उपलब्ध कराने की प्रशासन से पुरजोर मांग करेंगी। ग्राम सभा में कच्चे मकानों में रहने वाले व्यक्तियों को आवास उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता रहेगी। ग्राम पंचायत को विकास की ओर बढ़ना मेरा लक्ष्य रहेगा। जिसमें ग्राम पंचायत की सम्पत्तीयों की सुरक्षा करना भी प्रथमिकता के साथ शासन से जुड़ी सरकारी योजनाओं का पात्रों तक पहुचाना हैं। प्रत्येक प्रकार से ग्राम सभा का विकास ही मेरी प्राथमिकता है।