नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य ने ऐर क्षेत्र की बदहाल सड़कों को लेकर दिया ज्ञापन

उरई। शुक्रवार को जिला पंचायत सदस्य कैलाश राजपूत ने जिला पंचायत क्षेत्र ऐर की सड़कों की बदहाल स्थिति को लेकर जिलाधिकारी को संबोधित अपना ज्ञापन एसडीम को सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से जिला पंचायत सदस्य कैलाश राजपूत ने अवगत कराया कि क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लोक निर्माण विभाग के रोड मुख्यालय उरई से ऐर टीकर होते हुए तथा कई गांव को जोड़ते हुए ददरी तक लगभग 22 किलोमीटर तक वर्तमान समय में अत्यंत खराब स्थिति में है इस मार्ग पर बालू खनन का कार्य सर्वाधिक होता है। ट्रकों एवं अन्य वाहनों के ओवरलोड के चलने से उक्त सड़क शीघ्र खराब हो जाती है। और आए दिन दुर्घटना होती रहती है एवं बरसात के समय में आवागमन रुक सा जाता है। जिससे क्षेत्रवासियों को इलाज एवं शिक्षा हेतु एवं अन्य महत्वपूर्ण कार्यों हेतु मुख्यालय आने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इससे पूर्व भी क्षेत्रवासियों द्वारा उक्त मार्ग को लेकर दो बार चुनाव का बहिष्कार किया जा चुका है जो कि बहुत ही निंदनीय एवं चिंतनीय है। अतः आपसे अनुरोध है कि उपरोक्त 22 किलोमीटर (उरई से ददरी गाँव तक) विकासखंड डकोर के अतिशीघ्र स्थाई रूप से पक्का मार्ग बनाने का कष्ट किया जाए। इस दौरान बसपा के पूर्व जिला अध्यक्ष संजय गौतम, जिला पंचायत सदस्य मनोज याज्ञिक, देवेंद्र सिंह सभासद प्रतिनिधि, संजय राय, कपिल राजपूत, महेंद्र राजपूत, दिनेश राजपूत, लोकेश राजपूत, गोलू राजपूत, निर्देश राजपूत आदि मौजूद रहे।