ट्रेड यूनियन्स ऐक्टू के प्रथम जिला सम्मेलन में जुटे कार्यकर्ता, हुआ एक्टू कमेटी का गठन

उरई। आल इंडिया सेंट्रल काँउसिंल आफ ट्रेड यूनियंस (ऐक्टू) का जिला सम्मेलन आज मंगलवार को दढ़ोमर धर्मशाला उरई (शहीद अशफाक उल्ला हाल) रेलवे लाइन अनुराधा टाकीज के पास उरई में आयोजित किया गया। सम्मेलन का उद्घाटन एमएसए. का. जैदी कानपुर ने किया। इस दौरान पर्यवेक्षक के रूप में ऐक्टू के राष्ट्रीय नेता का. राणा प्रताप सिंह कानपुर मौजूद रहें।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए एमएसए. जैदी एवं का. राणा प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि दुनियां कोरोना महामारी संकट के चलते भारत में नदियों, गलियों, कूचों में लाशों के अंबार लगने के पीछे केंद्र और प्रदेश सरकार की कोई भी नीति न होने के चलते किसान, मजदूरों की मौत ने भाजपा का वहशी फाँसीवादी साम्प्रदायिक चेहरे को उजागर कर दिया है।
उन्होंने कहा कि अब सरकार कोरोना की तीसरी लहर आने की बात कह रही है। इसके आने से तो आम गरीब और भी तबाही की कगार पर पहुंच जायेगा। उन्होंने कहा एक्टू संगठन हर समय गरीबों और मजदूरों के अलावा छात्रों के हितों के लिए संघर्ष करता है तथा संगठन को जनपद स्तर मजबूत बनाने के लिए इसका विस्तार किया गया है।
इससे पहले जिला एक्टू कमेटी का गठन किया गया। जिसमें जिलाध्यक्ष का. राम मोहन को बनाया गया। जबकि जिला सचिव का. रामसिंह चौधरी को बनाया गया। जिले की कमेटी में 15 लोगों को शामिल किया गया है तथा 25 लोगों को जिला कौंसिल में रखा गया है। इस मौके का. राजीव कुमार कुशवाहा सहित दर्जनों संगठन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।