ग्राम डकोर पट्टा धारकों ने उच्च न्यायालय की स्टे कापी एडीएम को सौपी

उरई। ग्राम डकोर के 175 पट्टा धारकों ने आज सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर उच्च न्यायालय के आदेश 6 जुलाई 2021 (कालीचरण एवं 33 अन्य बनाम उत्तर प्रदेश सरकार और 4 अन्य) के अनुपालन में भूदान समिति की भूमि की प्रक्रिया पर रोक लगाने के आदेश की कापी जिलाधिकारी को सम्बोधित अपर जिलाधिकारी को भेंट की।
विकास खण्ड एवं कस्बा डकोर निवासी नैपाल सिंह, छोटेलाल, जाहिर खा नट, देशराज, उदयभान, प्रेम नारायण, माठूलाल, रमेश, प्रकाश बरार, देवेंद्र बरार, रमेश, परशुराम, प्रताप सहित आदि ग्रामीणों ने अपर जिलाधिकारी को उच्च न्यायालय के आदेश की कापी भेंट करते हुए बताया है कि 175 पट्टा धारक डकोर के निवासी है वर्ष 2008 में हम लोगों को उप जिलाधिकारी उरई के आदेश तथा ग्राम प्रधान की सहमति से कृषि पट्टे प्रदान किये थे इसके 13 साल बाद जिलाधिकारी जालौन द्वारा समस्त पट्टा धारकों को उत्तर प्रदेश की धारा 128-ए पट्टा निरस्तीकरण हेतु कारण बताओं नोटिस जारी कर दिया तो हम सभी ग्रामीणों ने उच्च न्यायालय इलाहाबाद में रिट-सी नम्बर 13688 आँफ 2021 दायर की जिसका आदेश 6 जुलाई 2021 के अनुपालन में पांच सूत्रीय बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए कार्यवाही को स्थगित करने की मांग उठाई है।