संयुक्त निदेशक डॉ० रेखा रानी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का किया निरीक्षण

उरई। गुरुवार को संयुक्त निदेशक झांसी मण्डल झांसी डॉ0 रेखा रानी ने जनपद में चल रहे संचारी रोग नियंत्रण/दस्तक अभियान का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कालपी, कोंच, कदौरा तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पिण्डारी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने सर्वप्रथम कालपी पहुंचकर बैनर, पोस्टर, पम्पलेट द्वारा हो रहे प्रचार-प्रसार की जानकारी की। तदोपरान्त आशाओं द्वारा घर-घर लगाये जा रहे स्टीकर की जानकारी की। इसके बाद सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र कदौरा के गांव छौंक का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गांव में श्रीमती सुखदेवी, रानी देवी व संगीता आशायें घरों में दस्तक कार्यक्रम के स्टीकर लगाते हुये मिली जिसमें मौके पर पांच घरों का निरीक्षण किया तथा आशाओं द्वारा भरे जा रहे बुखार के रोगियों में मलेरिया, कोविड, टीवी, फाइलेरिया व कुपोषित बच्चों की जानकारी प्राप्त की इसके उपरान्त सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र कोंच व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पिण्डारी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एन्टोमोलोजिस्ट झांसी मण्डल झांसी रविदास, जिला मलेरिया अधिकारी जी.एस. स्वर्णकार, एमआई एस.के. नागर मौजूद रहे।