युवा काँग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव ने ग्राम सरसई में घर घर जाकर पार्टी की नीतियों को बतलाया

उरई। अखिल भारतीय काँग्रेस कमेटी की महासचिव प्रभारी उत्तर प्रदेश श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा और प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जी के आह्वाहन पर उत्तर प्रदेश युवा काँग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कनिष्क पाण्डेय के निर्देशन में जिला युवा काँग्रेस अध्यक्ष सददाम खान कादरी के नेतृत्व में बाबई न्याय पंचायत के ग्राम सरसई में घर घर जाकर सम्पर्क किया।
इस जनसंपर्क अभियान में उत्तर प्रदेश युवा काँग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव अमित पाण्डेय उसरगॉव ने गॉव के लोगों को काँग्रेस सरकार में लागू हुईं जनहितकारी योजनाओं के बारे में चर्चा की और आज की भाजपा सरकार में हो रही परेशानियों को लेकर चर्चा की गई। जिसमें लोगों ने काँग्रेस द्वारा चुनाव से पहले चलाये गये इस अभियान के माध्यम से तीन दिन तक गॉव में रहने के निर्णय की सराहना की। युवा काँग्रेस पदाधिकारियों द्वारा गॉव के पुराने काँग्रेसी परिवारों, प्रधान, शिक्षा मित्र, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आशाबहु का सम्मान किया। इस टीम में अरविन्द शुक्ला आटा, प्रदेश सचिव संजय जाटव, सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष संतोष चौहान दाऊ, शिवम तिवारी सरसई, शमी गोलू, सचेँद्र चौहान, रामकुमार गुप्ता, दाऊ चौहान, शिव मोहन सिन्टू, डॉ० शिवम तिवारी, अतुल रावत एवं एहतिशाम अंसारी, वीरू तिवारी के साथ गॉव के युवाओं किसानों से बातचीत की।