राजनीति में अपनी ताकत दिखानी है तो हमें एक जुट होना पड़ेगा : विनय श्रीवास्तव

जालौन। कायस्थ समाज राजनीति में जागरूक नहीं है। यही कारण है कि कायस्थ समाज को उतनी तवज्जो नहीं दी जाती है। यदि पूरा समाज एकजुट हो तो हम अपनी ताकत का अहसास करा सकते हैं। यह बात कायस्थ समाज के एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष विनय श्रीवास्तव ने कही।
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा का मनोनयन समारोह एवं परिचय बैठक स्थानीय गेस्ट हाउस में महासभा के प्रदेश अध्यक्ष विनय श्रीवास्तव के मुख्य आतिथ्य एवं सुरेंद्र श्रीवास्तव कुसमरा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कायस्थ समाज राजनीति में रूचि नहीं लेता है और न ही इसके प्रति जागरूक है। यदि कारण है कि राजनीति में कायस्थ समाज आज हाशिए पर खड़ा नजर आता है। यदि कोई कायस्थ समाज का उम्मीदवार बनकर आता है तो उसे हार का सामना करना पड़ता है। यदि समाज का कोई व्यक्ति उम्मीदवार है तो आपसी मतभेद भुलाकर उसे जीत दिलाने का प्रयास करें। यदि राजनीति में भागीदारी होगी तो समाज के हित की बात होगी। राजू श्रीवास्तव कुसमरा ने कहा कि कायस्थ समाज आज हर ओर से पिछड़ा हुआ नजर आता है। इसकी वजह है कि हमने अपनी उपयोगिता खो दी है। अहसास कराना होगा कि कायस्थ समाज एकजुट है। सुरेंद्र श्रीवास्तव कुसमरा ने कहा कि कायस्थ समाज को एकजुट होकर अपनी आवाज बुलंद करनी होगी। समाज के कार्यों में आपसी मतभेदों को भुलाकर काम करना होगा तब बात बनेगी।कार्यक्रम में समाज के बुजुर्गो को सम्मानित किया गया। इस मौके पर महासभा के जिलाध्यक्ष विनय श्रीवास्तव, नगर अध्यक्ष नीतेश शेखर श्रीवास्तव, आयुष श्रीवास्तव, डाॅ. श्याम प्रकाश श्रीवास्तव, रामेश्वर दयाल निगम, सागर श्रीवास्तव, राहुल श्रीवास्तव, डां सोमेंद्र श्रीवास्तव, अनुराग श्रीवास्तव, पवन श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।