प्रदेश सचिव सौरभ यादव ने नेत्रहीन बच्चों के साथ मनाया अपना जन्मदिवस

उरई। 10 जुलाई को समाजवादी पार्टी युवजनसभा के नवनियुक्त प्रदेश सचिव सौरभ यादव (सेन्टू) ने नेत्रहीन बच्चों के साथ अपना जन्मदिन मनाया।
जालौन से समाजवादी पार्टी के युवा नेता सौरभ यादव (सेन्टू), प्रदेश सचिव युवजन सभा ने अपने जन्मदिन को एक बेहद ख़ास अंदाज से मनाया। जिसमें उन्होंने लहरियापुरवा स्थित अन्ध विद्यालय में कई नेत्रहीन बच्चों व असहाय लोगों के साथ अपनी खुशियां साझा की। उन्होंने खाना खिलाने से लेकर फल वितरण का कार्य किया। आपको बता दें उन्होंने सिर्फ अन्ध विद्यालय ही नहीं बल्कि स्टेशन रोड पर गरीबो एवं साधु संतों को भी भोजन, फल वितरण किया एवं आशीर्वाद भी लिया किया। इसके उपरांत उन्होंने वृक्षारोपण कार्यक्रम भी किया जिसमे कई छायादार वृक्ष लगाए गए। उनके साथ अन्य युवा पार्टी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे जिनमें आशीष शिवहरे ठेकेदार, अनुभव जादौन टीमरो, धर्मेंद्र यादव मिनोरा, दीपक यादव छोटू, मुकेश श्रीवास, कोमल यादव, सूर्यांश तिवारी, हैप्पी पटेल, शुभम विश्वकर्मा, गौरव यादव, मनीष लाला, गौरव ठाकुर नुनसाईं आदि लोग मौजूद रहे।