उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

जनपद के समस्त जनसेवा केंद्रों पर नि:शुल्क बनेंगे आयुष्मान कार्ड

उरई/जालौनजनपद में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के योजना के अंतर्गत कुल 105042 लाभार्थी परिवार एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत 1360 लाभार्थी परिवार सम्मिलित हैं। योजना की शुरुआत से जनपद में अब तक प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत कुल 114799 आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के अंतर्गत 332 कार्ड बनाए गए हैं इस तरह जनपद जालौन में कुल 115131 आयुष्मान कार्ड लाभार्थियों को निर्गत किए जा चुके हैं। जो कुल लाभार्थियों का 22% है।

उक्त संबंध में जानकारी देते हुए जनपद में योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ आशीष कुमार झा ने बताया कि जनपद के कुल 105042 लाभार्थियों परिवारों में से 42967 ऐसे लाभार्थी परिवार हैं जिनमें कम से कम एक आयुष्मान कार्ड निर्गत किया जा चुका है जो कुल परिवारों का 41% है। उत्तर प्रदेश राज्य में जनपद जालौन का 44 वां स्थान है। जनपद जालौन में कुल 626 जन सुविधा केंद्रों की सूची जिलाधिकारी कार्यालय की ओर से जारी किए गए जहां योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड सभी लाभार्थियों के निशुल्क बनवाए जाएंगे, इसमें डकोर विकासखंड के 65, जालौन विकासखंड के 79, कदौरा विकासखंड के 68, कोच विकासखंड के 74, कुठौंद विकासखंड के 61, माधौगढ़ विकास खंड के 51, नदीगांव विकासखंड के 56, रामपुरा विकासखंड के 46, एवं उरई नगरीय क्षेत्र के 72 एवं अन्य नगरीय क्षेत्रों के जन सुविधा केंद्र इस कार्य के लिए चुने गए हैं। जनपद जालौन के नगरीय क्षेत्रों में कुल 191638 आयुष्मान भारत के लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है जिसमें से अब तक मात्र 33823 लाभार्थियों के कार्ड बनाए जाते हैं। जालौन नगरीय क्षेत्र के 31727 लाभार्थियों मिलते हैं 7016 लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड अभी तक बने हैं, जबकि कदौरा में 7529 में से 1403, कालपी में 23572 में से 5685, कोच में 36040 में से 8110, कोटरा में 4435 में से 454, माधौगढ़ में 6302 में से 1722, नदी गांव में 4183 में से 842, उरई नगरीय क्षेत्र में 68469 में 10818, रामपुरा नगरीय क्षेत्र में 5039 में 876, उमरी में 4342 में से 897 लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड योजना की शुरुआत से अब तक बनाए जा सके हैं। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 74269 आयुष्मान योजना के लाभार्थियों ने अपना आयुष्मान कार्ड प्राप्त कर लिया है जिसमें डकोर विकासखंड में 10784, जालौन में 9982, कादौरा में 13853, कोच में 6913, कुठौंद में 5349, माधौगढ़ में 8199, महेवा में 5293, नदी गांव में 8126, और रामपुरा में 5770 आयुष्मान के लाभार्थी हैं जिन्होंने अपना आयुष्मान कार्ड बनवा लिया है। जनपद में योजना के विक्रम समन्वयक डॉ आशीष ने बताया कि 1 जुलाई से विशेष अभियान के अंतर्गत सभी लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड जन सुविधा केंद्र के माध्यम से बनवाने की प्रक्रिया प्रारंभ की जा चुकी है। जनपद के समस्त चिकित्सा अधीक्षक एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को मुख्य चिकित्सा अधिकारी की ओर से अपने क्षेत्रों में सभी लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनवाने का निर्देश दिया किया जा चुका है। आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए लाभार्थी को अपने साथ प्रधानमंत्री जी का पत्र अथवा राशन कार्ड और परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड के साथ जन सुविधा केंद्र पर जाकर पंजीकृत करवाना अनिवार्य है। इस काम में स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत कार्यरत आशा संगिनी एएनम और बीसीपीएम अपने चिकित्सा अधीक्षक और प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के निर्देशन में कार्य करके अपने जनपद के समस्त लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड अति शीघ्र बनवाने में सहयोग करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button