उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर
दरोगा पर कार्रवाई न होने की स्थिति में धरना देने की चेतावनी

कोंच/जालौन। शनिवार को कैलिया थाने के दरोगा हल्का इंचार्ज राजेंद्र वर्मा पर कथित तौर पर फोन कॉल के दौरान अमर्यादित भाषा के प्रयोग और धमकाने के आरोप लगाते हुए ग्राम नरी के प्रधान सिद्धार्थ ने रविवार को ग्रामीणों और अन्य तमाम ग्राम प्रधानों के साथ एसडीएम अशोक कुमार से मुलाकात की और ज्ञापन देकर दरोगा के खिलाफ समुचित कार्रवाई करने की मांग करते हुए कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में तहसील मुख्यालय पर धरना देने की चेतावनी भी दी है। इससे पहले नरी प्रधान सीओ से भी कार्रवाई किए जाने की गुहार लगा चुके हैं। इस दौरान प्रधान सिद्धार्थ, मुस्तफा खां, याकूब खां, हर्षबर्धन, अजय, सुरेन्द्र, अजित, राकेश आदि मौजूद रहे।