कैलिया थाने के एक दरोगा पर ग्राम प्रधान नरी ने लगाए कई गंभीर आरोप

कोंच/जालौन। अपनी कार्यप्रणाली को लेकर पुलिस एक बार फिर सवालों के घेरे में है। कैलिया थाने के एक दरोगा पर नरी गांव के प्रधान ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने एसआई राजेंद्र वर्मा पर आरोप लगाया कि वह नागरिकों के साथ अशोभनीय व्यवहार करते हैं और गाली देकर अमर्यादित तरीके से बात करते हैं। प्रधान ने बताया दरोगा जी की फोन रेकॉर्डिंग भी उनके पास है। प्रधान ने इस पूरे मामले की शिकायत सीओ से भी करते हुए दरोगा के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। प्रधान ने दरोगा से मोबाइल पर हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग का ऑडियो भी वायरल कर दिया है। ग्राम प्रधान नरी सिद्धार्थ कुमार ने बताया कि उन्होंने कैलिया थाने के एसआई राजेन्द्र वर्मा को फोन किया और उनसे एक एसआई साहब का नंबर मांगा तो इस बात पर दरोगा राजेंद्र बुरी तरह भड़क गए और उन्होंने बहुत अमर्यादित तरीके से बात करते हुए ऐसे अपशब्दों का प्रयोग किया जिन्हें बताते हुए भी शर्म आती है। प्रधान के मुताबिक एसआई राजेन्द्र वर्मा ने कहा कि वह प्रधान बना है प्रधानमंत्री नहीं। ज्यादा प्रधानगिरी दिखाना हो तो कैलिया थाने आ जाओ और हमारा पावर देखना है तो बताओ हम नरी आ जाएं या जहां बताओ वहां आ जाएं। एसआई ने फोन पर कहा कि प्रधान, बीडीसी, जिला पंचायत सदस्य, जिला पंचायत अध्यक्ष और इससे ऊपर बालों को भी वह कुछ नहीं समझते हैं। जिससे शिकायत करना हो कर देना। प्रधान के अलावा ग्रामीणों सुरेंद्र कुमार व अजय कुमार ने भी दरोगा पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए एसआई के शराब के नशे में ग्रामीणों के साथ गाली गलौज करने की बात कही।