कोविड-19 की रोकथाम हेतु जिलाधिकारी ने चिकित्साधिकारियों संग की बैठक, दिए निर्देश

उरई/जालौन। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय में कोविड-19 की रोकथाम हेतु बैठक सम्पन्न हुई। खण्ड विकास अधिकारी को ब्लाक नदीगांव के बरहल ग्राम पंचायत में 45 वर्ष से अधिक लोगो का वैक्सीनेशन शत प्रतिशत मेरा गांव कोरोना मुक्त गांव के अन्तर्गत कराने के लिये ग्राम प्रधान को सम्मानित करने का निर्देश दिया।
मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि वैक्सीनेशन के अभियान में यदि गाड़ियों की कमी पड़ रही हो तो एबीएसए तथा एडीओ पंचायत की गाड़ियां अभियान में सम्मिलित की जाये। महेवा, रामपुरा, जालौन का वैक्सीनेशन स्तर खराब होने के कारण तेजी लाये जाने के सख्त निर्देश दिये। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि आशाओं को यह निर्देश दे कि वह सुनिश्चित कर ले कि जिस व्यक्ति को वैक्सीन लगायी गयी है उसे बुखार आने पर उस व्यक्ति को दवा जरूर वितरित करें। साथ ही यह भी सुनिश्चित करे कि 30 जून तक जनपद की आवादी का 50 प्रतिशत लोगो को वैक्सीन अवश्य लगवाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा0 अभय कुमार श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 ऊषा सिंह, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) पूनम निगम, नगर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार शुक्ला, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 सत्यप्रकाश, मेडिकल कालेज चिकित्सक डाॅ0 मनोज वर्मा, ईडीएम पुष्पेन्द्र सिंह सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।