उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर
बस से सफर करते समय महिला से 31 हजार की हुई टप्पेबाजी

कोंच (पी.डी. रिछारिया)। अपने मायके जा रही एक महिला से रास्ते में बस से सफर के दौरान 31 हजार की टप्पेबाजी हो गई। महिला की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।
मिली जानकारी के अनुसार थाना डकोर निवासी जुली देवी पत्नी अजय कुमार राठौर मंगलवार को अपने दो छोटे छोटे बच्चों के साथ मायके ग्राम क्योलारी थाना रेंढर जाने के लिए बस नंबर यूपी 92 एटी 0599 में सफर कर रही थी। उरई से कोंच आते समय रास्ते में टप्पेबाजों ने महिला के पर्स से 31 हजार की नकदी पार कर दी। महिला ने कोंच आ कर मारकंडेश्वर तिराहे पर देखा तो पर्स से पैसा गायब मिला। सूचना पर कोतवाल बलिराज शाही, सागर चौकी इंचार्ज संजीव दीक्षित पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए थे और मामले की छानबीन शुरू कर दी थी।