कोंच में पुलिस अभिरक्षा से भागा मुल्जिम फिर पकड़ा गया

कोंच (पी. डी. रिछारिया)। सोमवार को पुलिस अभिरक्षा से भागे शांति भंग के मुल्जिम को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ 224 का मुकदमा लिख कर जेल भेज दिया है। इस मामले में सीओ के निर्देश पर लापरवाह सिपाही और पीआरडी जवान के खिलाफ पहले ही एफआईआर की जा चुकी है और मामले की जांच सीओ खुद कर रहे हैं।
गौरतलब है कि नदीगांव थाने में पुलिस अभिरक्षा से 151 का एक मुल्जिम राजेंद्र प्रसाद उस वक्त पुलिस को चकमा देकर भाग गया था जब सिपाही ओमप्रकाश और पीआरडी रामेश्वर दयाल उसे चिकित्सीय परीक्षण के लिए सीएचसी ले जा रहे थे। उसकी फरारी से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था और उसे गिरफ्तार करने के लिए नदीगांव थाना पुलिस एड़ी चोटी का जोर लगाए थी। सीओ राहुल पांडे के निर्देशन में एसएचओ नदीगांव ने पुलिस के साथ साथ मुखबिरों को भी सक्रिय कर दिया था। एक मुखबिर से सूचना मिली कि राजेंद्र प्रसाद सोनू परिहार के बाग के पास के जंगलों में छिपा है। सूचना पर संज्ञान लेकर पुलिस ने बताए गए इलाके की घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया और 224 का मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया। इस पूरे प्रकरण में सीओ राहुल पांडे के निर्देश पर सिपाही ओमप्रकाश और पीआरडी रामेश्वर दयाल की घोर लापरवाही पर दोनों के खिलाफ 223 का मुकदमा दर्ज पहले ही किया जा चुका था है और जांच खुद सीओ कर रहे हैं।