उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर
कोंच में 178, नदीगांव में 310 लोगों ने लगवाई वैक्सीन

कोंच (पी.डी. रिछारिया)। कोविड के खिलाफ जारी जंग के सबसे कारगर हथियार वैक्सीन को लेकर अधिकारियों की गांव गांव कैंप लगाने की रणनीति काम कर रही है और लोग टीम लगवाने में रुचि दिखाने लगे हैं। सोमवार को कोंच में 45 प्लस के 90 तथा 18 प्लस के 88 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। कोंच के रामगंज और गहोई धर्मशाला में कैंप लगाए गए थे। कोंच में 131 एंटीजन जांचों में सभी नेगेटिव पाए गए। नदीगांव में 45 प्लस के 230 तथा 18 प्लस के 80 लोगों ने टीके लगवाए। नदीगांव में हुई कोविड की 77 एंटीजन जांचों में सभी नेगेटिव आए, 69 की आरटीपीसीआर भेजी गई है।