उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

सेवा ही संगठन का मूल मंत्र है – मूलचन्द निरंजन

ईंटों (राहुल गौतम) भारतीय जनता पार्टी के केंद्र में सात साल पूरे होने पर सेवा ही संगठन का कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्रों में चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य है कि कोरोना के प्रति लोगो को जागरूक किया जा सके और सरकार के कार्यो की उपलब्धियां बतायी जा सके।
इसी के तहत आज ईटो मण्डल के ग्राम इस्लामपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में माधौगढ़ विधायक मूलचंद निरंजन उपस्थित रहे। विधायक मूलचंद निरंजन ने उपस्थित ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारी भाजपा सरकार ने कोरोना की महामारी की लड़ाई की जंग काफ़ी हद तक जीत ली है। लोगो को कोरोना के प्रति सावधानी बरतने के लिए कहा गया। विधायक मूलचंद ने भी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि हमारी सरकार विकास के प्रति प्रयासरत है तथा हम लोगों ने कोविड-19 महामारी मे ऑक्सीजन की किल्लत से बचाने के लिए कालपी उरई कोच आदि में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का कार्य किया जा रहा है। यदि जरूरत पड़ी तो माधौगढ़ में भी ऑक्सीजन प्लांट लगाया जायेगा। जिससे आम जनता को कोई परेशानी का सामना न करना पड़े। विधायक ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि आप सभी शोशल डिस्टेंस का पालन करें और साथ ही साथ मास्क और सेनेटाइजर का वितरण किया। इस मौके पर माधौगढ़ खंड विकास अधिकारी दीपक यादव, चिकित्सा अधिकारी विनोद राजपूत, ग्राम सचिव इंदपाल सिंह, ईटो मंडल अध्यक्ष गजेंद्र राजपूत पूर्व मंडल अध्यक्ष राजपाल चौहान, आनन्द तिवारी, विधायक प्रतिनिधि महेश पतराही, महामंत्री कमलापत कुशवाहा, योगेश त्रिपाठी गोहन प्रधान प्रतिनिधि सतेंद्र पट्टीदार इस्लाम पुर प्रधान गोपी कुशवाहा, सुरेन्द्र परिहार, महेंद्र परिहार आदि सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

विधायक की अपील का भी नही हुआ असर
ग्रामीणों में जागरूकता की कमी के कारण आज गोहन इस्लामपुर मे कैम्प लगने के बावजूद भी ग्रामीणो ने बैक्सीन नही लगवाई। वही माधौगढ़ विधायक मूलचन्द निरंजन की अपील के बाबजूद भी लोगो ने बैक्सीन नही लगवाई। डॉक्टरों की पूरी टीम को ऐसे ही वापस लौटना पड़ा। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ग्रामीण क्षेत्र आज भी कोरोना की महामारी के प्रति जागरूकता की कमी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button