पत्रकारों ने सदर विधायक व भाजपा जिलाध्यक्ष का घेराव कर मुख्यमंत्री को संबोधित सौंपा ज्ञापन

उरई। जनपद जालौन में विगत कुछ दिनों से जनपदीय पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर नाराज पत्रकार एक जुट होकर लगातार विरोध प्रदर्शन कर जिले के सभी तहसीलों में प्रशासनिक अधिकारीयों सहित जिलाधिकारी को ज्ञापन दे रहे हैं। साथ ही जिले के पत्रकारों पर पुलिस द्वारा नियमों को तांक पर रख बिना जाँच प्रक्रिया के ही मनचाहे तरीके से फर्जी मुकदमों में फंसा रहे हैं। जिससे जनपद के पत्रकारों में आक्रोश पनप रहा था। जिसके बाद पुलिस अधिकारीयों पर पत्रकारों के उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए जिला प्रशासन को ज्ञापन दे रहे हैं। और ज्ञापन के माध्यम से दोषी पुलिस अधिकारीयों के निलंबन की मांग कर रहे हैं साथ जिन पत्रकारों पर फर्जी मुकदमे किये गए है उन्हें वापस लिए जाने की मांग कर रहे हैं।
इसी के चलते आज सोमवार को पत्रकारों ने शहीद भगत सिंह चौराहे पर भाजपा जिलाध्यक्ष रामेन्द्र सिंह बना व सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा का घेराव कर मुख्यमंत्री को संबोधित अपना ज्ञापन सौंपा। जिसमें पत्रकारों पर दर्ज किए गए फर्जी मुकदमे वापस व दोषी पुलिस अधिकारीयों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। आपको बता दे कि पुलिस कार्यप्रणाली से नाराज पत्रकार संघ में मनोज राजा, संजय गुप्ता, अली सिद्दकी के नेतृत्व में दर्जनों पत्रकारों ने शहीद भगत सिंह चौराहे पर भाजपा सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा व जिलाध्यक्ष रामेंद्र सिंह बना का घेराव करते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
जिसमें अवगत कराया है कि भृष्ट नामचीन पुलिस अधिकारियों द्वारा पत्रकारों पर फर्जी मुकदमे दर्ज कराए गए हैं। पत्रकारों ने बताया कि निष्पक्ष खबरों को प्रसारित व प्रकाशित करने पर पुलिस जिले के पत्रकारों पर दबाव बनाने के लिए मुकदमा दर्ज करवा देती है। साथ ही मांग की है कि पुलिस द्वारा पत्रकारों पर जो फर्जी मुकदमे दर्ज कराए गए हैं उन्हें तत्काल वापस लिया जाए तथा दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाइ जाए।