उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर
शासन के आदेश के बाद आखिर आज खुल ही गए विद्यालय, शुरू हुआ पठन पाठन का कार्य

कोंच (विवेक द्विवेदी)। जालौन के कोच में शासन के आदेश पर दिन सोमवार से कक्षा 9 से 12वीं तक के विद्यालयों का संचालन शुरू हो गया है। जिसमें विद्यालय का संचालन दो पारियों में किया जाएगा।
आज पहले दिन कोंच के एसआरपी इंटर कॉलेज में कोविड गाइडलाइंस का पालन करते हुए सभी छात्रों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई और सामाजिक दूरी के साथ कक्षाओं में बैठने की व्यवस्था भी की गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य हरपति सहाय कौशिक ने बताया के विद्यालय का संचालन दो पारियों में किया जाएगा। जिसमें 50% छात्र सुबह की पाली में 50% छात्र दोपहर की पाली में पढ़ाई के लिए बुलाए गए हैं। विद्यालय को पूरी तरह से सेनेटाइज करवा लिया गया है। और सभी छात्रों का टेंपरेचर भी चेक किया जा रहा है कोरोना गाइडलाइन का पूरा पालन किया जाए रहा है।