कोंच के एसआरपी इंटर कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह

कोंच (विवेक द्विवेदी)। देश की आजादी की 75वी वर्षगांठ रविवार को जालौन के कोच में पूरे हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाई गई। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर के सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों एवं शैक्षणिक संस्थानों में तिरंगा ध्वज फहराया गया।
इस अवसर पर नगर के एसआरपी इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य डॉ हरिपति सहाय ने झंडा फहराया। इस अवसर पर उन्होंने देश के अमर शहीदों तथा स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया। कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखा गया। वही एनसीसी व स्काउट के छात्र भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अवनीश लोहिया ने किया। इस अवसर पर प्रवक्ता सूर्यकांत रावत, ब्रजेन्द्र अहिरवार, अतुल साकेत शांडिल्य, शैलेन्द्र मोहन बसेडिया, हरिवंश रविन्द्र चतुर्वेदी, कमलेश निरंजन, अनुपम शर्मा, नरेंद्र परिहार, रविन्द्र कुमार, मैथिली निरंजन, विजय वर्मा, उदय चन्द्र, मदन बाबू, शमशाद बाबू, गम्भीर बाबू, आकाश रावत, नगेंद्र, शिवपाल निरंजन, चंद्रपाल निरंजन, परमेश्वरी निरंजन, मुक्तेश, जागेश, डाल चन्द्र, अभिवन राजावत सहित विद्यालय परिवार मौजूद रहा।