उत्तर प्रदेशटॉप हेडलाइंसबड़ी खबरहरदोई

देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बालकों की सूचना चाइल्ड लाइन नम्बर 1098 एवं महिला हेल्पलाइन नम्बर 181 पर दें – शिशिर गौतम

हरदोई। बाल कल्याण समिति अध्यक्ष शिशिर गौतम ने अवगत कराया है कि प्रमुख सचिव महिला एवं बाल विकास ने निर्देश दिये है कि कोविड-19 के कारण जिन बच्चों के माता-पिता या दोनों में से किसी एक की मृत्यु हो चुकी है या ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता कोविड-19 से संक्रमित होने के कारण अस्पताल या होम आईसोलेशन में हैं और इन बच्चों की देखरेख करने वाला कोई नहीं है, ऐसे समस्त बच्चों को चिन्हित कर उनके पुर्नवास हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाये और ऐसे बच्चों के संबंध में चाइल्ड लाइन 1098 एवं महिला हेल्पलाइन 181 को सूचित किया जाये तथा बच्चों के चिन्हांकन में ग्राम निगरानी समिति एवं मोहल्ला निगरानी समितियों का सहयोग लिया जाये तथा ऐसे बच्चों को 24 घंटे के अन्दर बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जाये।
उन्होने कहा कि प्रमुख सचिव ने निर्देश दिये है कि महामारी के दौरान गैर कानूनी रूप से बच्चों को गोद दिये जाने से संबंधित संदेश प्रकाश में आये हैं जो गैर कानूनी तथा दण्डनीय है और ऐसे संदेशों के प्रति जन सामान्य को सजग किया जाये तथा दोषियों के विरूद्व कानूनी कार्यवाही की जाये। श्री गौतम ने बताया कि बाल कल्याण समिति बालकों की देखरेख एवं संरक्षण हेतु 24 घंटे कार्य करती है तथा आम जनमानस से अपील है कि किसी भी देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बालकों की सूचना चाइल्ड लाइन 1098 एवं महिला हेल्पलाइन 181 पर दें ताकि ऐसे बालक/बालिकाओं को देखरेख एवं संरक्षण प्रदान करते हुए समुचित सुरक्षा प्रदान की जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button