25 वर्ष बाद छिना प्रधानी का ताज, समाजसेवियों के पास पहुँची प्रधानी

हरदोई। टडियावां ब्लॉक की चर्चित ग्राम पंचायत आशा में पिछले पच्चीस साल से दखल रखने वाले प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से प्रधान पद काबिज होने वाले शख्स को इस बार में करारी हार का सामना करना पडा है। उपरोक्त ग्राम पंचायत से इस बार जनता ने अनुज सिंह छुन्नू व मुकुल सिंह आशा के प्रति पूरा विश्वास जताते हुए उनके समर्थित प्रत्याशी अनीश को जीत दिलाकर इतिहास रचने का काम किया है। उनकी इस जीत से भारी संख्या समर्थकों में खुशी की लहर है। वहीं अनुज सिंह व मुकुल सिंह आशा ने ग्रामीणों का आभार जताया हुए क्षेत्र वासियों के साथ हर घड़ी,हर समय कंधे से कंधा मिलाकर चलने की बात कहीं हैं। इसके साथ ही सपा नेता मुकुल सिंह आशा क्षेत्र के ही नही जनपद के जाने माने समाजसेवी हैं, उनके द्वारा पिछले वर्ष व इस वर्ष भी लॉक डाउन में बड़ी संख्या में जरूरत मन्द लोगों को राशन किट व खाद्यान्य पदार्थ देकर व इलाज के लिए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराकर गरीब जरूरत मन्द लोगो की मद्दत की हैं।