भारत विकास परिषद द्वारा संस्कृति सप्ताह में कराई गई भाषण प्रतियोगिता

कोंच (पीडी रिछारिया) सामाजिक संस्था भारत विकास परिषद द्वारा संस्कृति सप्ताह के अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें जूनियर वर्ग में अभिनव व सीनियर वर्ग में मनीष पहले स्थान पर रहे। सभी सफल प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि उरई सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा व अन्य मंचस्थ अतिथियों ने पुरस्कृत किया।
पंडित रामस्वरूप रावत मेमोरियल इंटर कॉलेज में आयोजित इस भाषण प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में 13 छात्र-छात्राओं एवं सीनियर वर्ग में 8 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। ‘श्रीराम चरित मानस’ विषयक इस प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने बहुत ही सुंदर व्याख्यान दिए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उरई सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए कहा, प्रतियोगिता या प्रतिस्पर्धा व्यक्तित्व में निखार लाने के अच्छे माध्यम हैं। आज के दौर में हर क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा है और बच्चों को कड़े इम्तिहान से गुजर कर अपनी मंजिल तक पहुंचना होता है। भारत विकास परिषद द्वारा इस तरह के आयोजन निश्चित रूप से बच्चों के ज्ञानवर्धन में मील का पत्थर साबित होंगे। निर्णायक मंडल में केके मिश्रा एवं राम शंकर छानी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विशिष्ट अतिथियों की श्रृंखला में ब्रजबल्लभ सिंह सेंगर, शिवप्रसाद निरंजन, लल्लूराम मिश्रा, कढोरेलाल यादव बाबूजी, अमरेंद्र दुवे, अधिवक्ता नरसिंह गहरवार मंचस्थ रहे। कार्यक्रम संयोजक द्वय प्रोफेसर वीरेंद्रसिंह व श्रीकांत गुप्ता ने बहुत ही सुंदर कार्यक्रम संजोया। अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष इंजीनियर राजीव रेजा ने की एवं संचालन डॉ. मृदुल दांतरे ने किया। घोषित परिणाम में जूनियर वर्ग में अभिनव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, द्वितीय स्थान चचल सिंह तथा तृतीय स्थान अंशिका ने प्राप्त किया। वहीं सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान मनीष राठौर को मिला, द्वितीय स्थान पर अनमोल तथा तृतीय स्थान कशिश पटेल ने प्राप्त किया। सभी सफल प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया, साथ ही अन्य सभी प्रतिभागियों को भी प्रमाण पत्र एवं मेडल प्रदान किए गए। इस दौरान रवींद्र पटेल, बलराम डेंगरे, अजीज शाह, पीयूष पाटकर, राजकुमार पुजारी आदि उपस्थित रहे।