जीत की खुशी के आगे भूले कोविड नियम, निकाला जुलूस, दर्ज हुआ मामला

कोंच। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना के बाद किसी भी प्रकार की भीड़ एकत्रित न करने, जुलूस नहीं निकालने सहित तमाम निर्देश उच्चतम न्यायालय से लेकर चुनाव आयोग व प्रदेश सरकार ने कोरोना संकट को देखते हुए जारी किए थे और लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करने की चेतावनी दी थी, लेकिन इसके बाबजूद कोंच क्षेत्र की हिंगुटा समेत कई ग्राम पंचायतों में जीते उम्मीदवारों ने उक्त चेतावनी को धता बताते हुए ढोल नगाड़ों, अबीर गुलाल के बीच सैकड़ों लोगों की भीड़ एकत्रित कर गांव में जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। जुलूस में बच्चों से लेकर बूढ़े शामिल देखे गये। अब ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि ऐसे लोगों के खिलाफ किस प्रकार की कार्रवाई प्रशासन और पुलिस द्वारा की जाती है।
आधा सैकड़ा अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज –
रविवार को स्थानीय एसआरपी इंटर कॉलेज परिसर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की संपन्न हुई मतगणना के दौरान मैदान में भीड़ लगाकर लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में कोतवाली पुलिस ने आधा सैकड़ा अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मंडी चौकी प्रभारी एसआई प्रवीणकृष्ण मिश्रा ने सोमवार को 40 से 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ दफा 188, 270, 15(4) के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस अब विभिन्न माध्यमों से अज्ञात लोगों को चिन्हित करने में लगी हुई है।