उत्तर प्रदेशटॉप हेडलाइंसबड़ी खबरहरदोई
बावन ब्लॉक प्रमुख की प्रबल दावेदार स्वर्णिमा सिंह ने दर्ज़ की प्रभावी जीत

हरदोई। त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में एक और प्रतिष्ठा परक मुक़ाबला बावन ब्लॉक में था जहां मौजूदा ब्लॉक प्रमुख समीर सिंह की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई थी। वार्ड नम्बर 10 और 11 से बीडीसी की बहुप्रतीक्षित सीट से ब्लॉक प्रमुख पद की प्रबल दावेदार और मौजूदा ब्लॉक प्रमुख समीर सिंह की पत्नी स्वर्णिमा सिंह ने कुल 547 मत प्राप्त करते हुए अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी नरेंद्र मिश्रा को 356 वोटों से करारी शिकस्त दी। नरेंद्र मिश्रा को कुल 191 वोट मिले। वहीं बावन क्षेत्र पंचायत के निवर्तमान प्रमुख समीर सिंह ने भी बावन से जीत दर्ज की। समीर सिंह ने सदस्य क्षेत्र पंचायत बावन वार्ड संख्या 4-5 से चुनाव लड़ा और 509 मत पाकर 93 मतों से विजयी हुए।