तीतरा में मतगणना स्थल से बीडीसी को उठाने पर बबाल, पुलिस ने भांजी लाठियां

कोंच। विकास खंड नदीगांव के पंचायत चुनाव की मतगणना के दौरान गणना स्थल एमएसडी महाविद्यालय तीतरा खलीलपुर में उस वक्त विवाद हो गया जब वहां से कुछ लोगों ने एक बीडीसी को उठाने का प्रयास किया। इस पर बीडीसी समर्थकों और उसे उठाने बालों में झड़प हो गई और देखते ही देखते वहां बबाल शुरू हो गया। यह देखकर वहां मौजूद पुलिस बल ने लाठियां भांज कर भीड़ को खदेड़ा।
बताया गया है कि तीतरा खलीलपुर में वोटों की गिनती के बाद धनौरा गांव से जीते बीडीसी गेट के बाहर अपने समर्थकों के बीच खड़े थे। इसी दौरान ‘विधायक’ लिखी एक सफेद रंग की बोलेरो गाड़ी वहां आकर रुकी। बोलेरो में आए लोग उक्त बीडीसी को उठा कर अपनी गाड़ी में बिठाने लगे। यह देख कर बीडीसी के समर्थकों ने आपत्ति जताई तो बोलेरो में आए लोगों ने विवाद करना शुरू कर दिया। देखते ही देखते वहां बबाल शुरू हो गया और दोनों पक्ष भिड़ गए। वहां स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने लाठियां भांज कर भीड़ को वहां से खदेड़ दिया। फिलहाल अब स्थिति शांत है।