जीत का जश्न मनाया तो दर्ज होगा मुकदमा : कोतवाल

पिहानी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराने के बाद पुलिस मतगणना को सकुशल कराने व उसके बाद गांवों में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए अलर्ट हो गई है। इस संबंध में कोतवाल महेश चंद्र ने दरोगा व सिपाहियों को आवश्यक निर्देश दिया है। मतगणना स्थलों पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़े पैमाने पर पुलिस तैनात की जाएगी। जीत के बाद यदि किसी प्रत्याशी ने जश्न मनाया और इस दौरान शांति व्यवस्था भंग हुई तो गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
कोतवाल ने पंचायत चुनाव में पड़े मतों की गणना के लिए पुलिस की ओर से सुरक्षा का व्यापक प्रबंध किया गया है। सभी मतगणना केंद्रों में पुलिस फोर्स तैनात की जाएगी। मतगणना परिसर में पहुंचने वाले प्रत्याशियों के एजेंटों को कोविड के नियमों का पालन करना होगा। साथ ही शांति व्यवस्था कायम रखे। कोई भी ऐसा कार्य न करें, जिससे मतगणना कर्मियों को परेशानी हो। एसपी ने कहा कि जीत के बाद कोई प्रत्याशी जुलूस नहीं निकालेगा। न ही हारे हुए प्रत्याशी पर किसी प्रकार का कमेंट करेंगे। मतगणना समाप्त होने के बाद गांव में पुलिस की नजर रखेगी। यदि कोई व्यक्ति जश्न मनाया और उसको लेकर बवाल हुए तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ गुंडा एक्ट जैसी गंभीर धाराओं का मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।