उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

अध्यक्ष पद के लिए पांच प्रत्याशी मैदान में होने से दिलचस्प होगा मुकाबला

कोंच/जालौनबार एसोसिएशन कोंच के प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में शुक्रवार को नाम वापसी के बाद हालांकि कई पदों पर निर्विरोध निर्वाचन संपन्न हो गया है लेकिन अध्यक्ष उपाध्यक्ष (दस वर्ष से कम) तथा महामंत्री पद पर मतदान की स्थिति नहीं टल सकी। पांच में से एक भी प्रत्याशी द्वारा नाम वापस नहीं लेने के बाद सबसे दिलचस्प मुकाबला अध्यक्ष पद पर ही दिखाई दे रहा है। जिन पदों पर मतदान होना है उनके प्रत्याशी और उनके समर्थक अलस्सुबह से देर रात तक मतदाता वकीलों के घरों की कुंडियां खड़काने में लगे हैं।
ऐल्डर्स कमेटी की देखरेख में जारी बार संघ की चुनाव प्रक्रिया में शुक्रवार को नाम वापसी के बाद हालांकि ज्यादातर पदों पर निर्विरोध निर्वाचन संपन्न हो गया है लेकिन सर्वाधिक प्रतिष्ठित अध्यक्ष पद पर किसी भी प्रत्याशी ने अपने पांव पीछे नहीं खींचे हैं जिसके चलते इस पद पर राकेश कुमार तिवारी, रामशरण सिंह, तेजराम जाटव, हरी सिंह निरंजन व राजेंद्र सिंह निरंजन के बीच पांच कोणीय दिलचस्प मुकाबला होगा। महामंत्री पद पर भी नरेंद्र पुरोहित गुरु व रामलखन के बीच सीधा मुकाबला होना है। इसी तरह उपाध्यक्ष दस वर्ष से कम के एक पद के लिए दो प्रत्याशियों सौरभ कुमार द्विवेदी व जितेंद्र कुमार के बीच सीधा मुकाबला होगा। इस बार चुनाव में जातीय समीकरण भी बुरी तरह गड़बड़ाए हुए हैं जिसमें जीत के दावे भले ही सारे प्रत्याशी कर रहे हों लेकिन अंदरखाने सभी इस बात को लेकर सशंकित भी हैं कि आखिर वो कौन सा फंडा होगा जो उन्हें जीत का मैजिक नंबर दिला पाएगा क्योंकि चुनावी तस्वीर पर धूल की काफी मोटी परत जो चढ़ी हुई है और मतदाता गजब की चुप्पी ओढे हैं। बहरहाल, चुनाव का ऊंट किस करवट बैठेगा यह 23 सितंबर को ही साफ हो पाएगा, तब तक प्रत्याशियों को घर घर जाकर वोट तो मांगने ही हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button