उत्तर प्रदेशटॉप हेडलाइंसबड़ी खबरहरदोई
कोरोना महामारी से बचाव हेतु निगरानी समिति की बैठक हुई संपन्न

कछौना। नगर पंचायत कार्यालय पर गुरुवार को निगरानी समिति की बैठक की गई। इस बैठक में कोरोना महामारी से बचाव हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए और सदस्यों से कहा कि मानवता को बचाने के लिए अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी से निभाए। कोरोना महामारी की यह दूसरी लहर काफी घातक है। इसलिए हम सभी का उत्तर दायित्व बनता है, कि खुद को सुरक्षित कर दूसरों को भी सुरक्षित रखें। निगरानी समिति के सदस्यों को कार्यालय की तरफ से मास्क व सेनिटाइजर वितरित किए गए। आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा बनाए गए नगर में आने वाले व्यक्तियों की जानकारी का रजिस्टर तथा होम आइसोलेट किए गए व्यक्तियों से संबंधित रजिस्टर का निरीक्षण किया गया। जिसमें आगनवाड़ी कार्यकत्री बीनू का कार्य सराहनीय रहा।