नगर अध्यक्ष ने व्यापारियों से की अपील – सभी अपने अपने प्रतिष्ठानों को रखें बंद

बेनीगंज। उत्तर प्रदेश में अब शुक्रवार शाम 8 बजे से मंगलवार सुबह 7 बजे तक लॉक डाउन का समय बढ़ा दिया गया है पहले 59 घण्टे का लॉक डाउन था अब 24 घंटे बढ़ा कुल मिलाकर अब 83 घंटे के लाक डाउन का पालन करना अनिवार्य होगा जिसके संबंध में व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष लव कुमार मिश्रा द्वारा बताया गया कि हम व्यापार मंडल अध्यक्षों द्वारा प्रदेश सरकार से लॉकडाउन बढ़ाने की निरंतर मांग की जा रही थी जिस पर सरकार द्वारा बेहतर फैसला लिया गया है अब वीकेंडस के अलावा आगे दिनो में भी लॉकडाऊन की बढ़ोत्तरी हुई है उन्होंने कहा कि कस्बे के छोटे बड़े सभी दुकानदारों को अवगत कराया कि पहले सोमवार को साप्ताहिक बंदी हुआ करती थी पर अब सरकार के आदेशों का पालन करते हुए इस विकराल भयंकर कोरोना महामारी से बचाव को लेकर सरकार द्वारा जारी आदेशों का पालन करते हुए शनिवार, रविवार, सोमवार, आदि को भी पूर्ण रूप से बंदी रहेगी जिसमें पहले की अपेक्षा छोटे पटरी दुकानदार फल आदि के ठेले वाले अपनी-अपनी दुकानों को लगाए रखते थे जिनको रोंका नहीं जाता था पर अब ऐसा नहीं होगा सभी को बंदी का पालन करना होगा क्योंकि महामारी का दौर है जिसमें सभी को जागरूक होकर इस बंदी का बेहतर तरीके से पालन करना होगा। वहीं हार्डवेयर व्यवसाई नवीन गुप्ता ने कहा कि सरकार के आदेशों का पालन तो करेगें ही पर हम व्यापारियों के पास सहालक का कुछ ही समय होता है जिसमें हम सभी अपनी दुकानदारी कर पाते हैं बंदी से किसी की आजीविका पर कोई प्रभाव ना पड़े ज्यादा उचित रहेगा तो गल्ला व्यवसाई सुरेंद्र गुप्ता, वेद मिष्ठान भंडार, मुकेश किराना स्टोर, ने सरकार सहित व्यापार मंडल के सभी आदेशों का पालन करने की ओरों को भी सलाह दी। तो रबी वस्त्र भंडार ने तीन दिन की बंदी पर एतराज जताया उन्होंने कहा कि बंदी दो दिनों की ठीक है अधिक दिनों की बंदी के बाद दुकान खुलने पर कष्टमरों का जमावड़ा लग जाता है जिससे माहामारी फैलने का खतरा और बढ़ जाता है।