उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर
बाजार तथा चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की मांग

जालौन (बृजेश उदैनिया) नगर में व्यस्त तथा अधिक भीड़ वाले चौराहे पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की मांग राष्ट्रीय अपराध जांच ब्यूरो ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए की।
राष्ट्रीय अपराध जांच ब्यूरो के डॉक्टर सोमेन्द्र श्रीवास्तव ने उपजिलाधिकारी सना अख्तर को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि नगर के चौराहे पर तथा बाजारों में सीसीटीवी कैमरा लगाया जाए। ताकि अपराधियों पर पैनी निगाह रखी जा सके। बाजार तथा दुकानों से अक्सर अपराधियों द्वारा अपराध घटित कर रफूचक्कर हो जाते हैं और उन्हें पकड़ा नहीं जा सकता है। अगर बाजारों में तथा चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लग जाएंगे तो उन अपराधियों पर निगाहें रखी जा सकती है। जिससे टप्पेबाजी तथा अन्य अपराधिक घटनाएं पर शिकंजा कसा जा सकता है।