खुले में रखे ट्रांसफार्मर से कभी भी घट सकती है कोई अप्रिय घटना

जालौन (बृजेश उदैनिया) बंगरा रोड स्थित न्यू सब्जी मंडी के पास खुले में रखा ट्रांसफार्मर कभी भी बड़ी घटनाओं को निमंत्रण दे सकता है। साथ ही ट्रांसफार्मर के पास ही बेकार खाद्य पदार्थों को फैंक दिया जाता है जिससे भोजन के लालच में आवारा पशु खाने आ जाते हैं। और खाते समय कभी भी टकराकर अप्रिय घटनाओं को न्यौता दे सकते हैं। साथ ही ट्रांसफार्मर के खुले पड़े तारों से बड़ी घटना घटित होने के आशंका को लेकर बागवान सेवा समिति द्वारा ट्रांसफार्मर में जाली लगाए जाने की मांग उठाई गई।
बागवान सेवा समिति के अध्यक्ष अशफाक राइन ने उपखंड अधिकारी कौशलैंद्र सिंह को पत्र देते हुए बताया कि न्यू सब्जी मंडी बंगरा रोड पर खुले में ट्रांसफार्मर रखा हुआ है। जोकि कभी भी दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे सकता है। इतना ही नहीं उसी ट्रांसफार्मर के पास कुछ व्यापारी तथा मोहल्ले वासी बेकार खाद सामग्री डाल देते हैं जिससे आवारा जानवर उसी स्थान पर आकर उक्त सामग्री खाते हैं। आवारा जानवर कभी भी उक्त ट्रांसफार्मर से टकराकर बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं। खुले में रखे ट्रांसफार्मर में जाली लगाई जाए ताकि बड़ी घटनाओं को रोका जा सके।