कोंच एवं नदीगांव में निकले 18 पॉजिटिव, 83 को दी वैक्सीन

कोंच। कोविड की बढती विभीषिका के बीच मंगलवार को कोंच और नदीगांव में डेढ दर्जन संक्रमित निकल कर आए। कोंच और नदीगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में हुई कोरोना जांच में केवल कोंच में 10 जबकि नदीगांव में 8 पॉजिटिव निकल कर सामने आए हैं। दोनों जगह पैंतालीस साल से ऊपर बालों का वैक्सीनेशन भी लगातार किया जा रहा है।
कोविड के देशव्यापी संक्रमण का ग्राफ लगातार नई ऊंचाइयों को छूने की कोशिश में है। कोंच तहसील क्षेत्र भी इससे अछूता नहीं है और हर रोज यहां संक्रमितों की संख्या बढती जा रही है। मंगलवार को भी डेढ दर्जन संक्रमितों का बड़ा आंकड़ा सिर्फ एंटीजन टेस्टिंग में निकल कर सामने आया है। सीएचसी कोंच के प्रभारी डॉ. आरके शुक्ला ने बताया कि उनके यहां 80 लोगों की एंटीजन जांच की गई जिसमें 10 लोग पॉजिटिव पाए गए। 67 लोगों की आरटीपीसीआर भेजी गई है जबकि 36 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है। नदीगांव सीएचसी प्रभारी डॉ. देवेंद्र भिटौरिया के मुताबिक 46 एंटीजन टेस्ट किए गए जिसमें 8 पॉजिटिव पाए गए हैं, 35 आरटीपीसीआर जांचें की गई हैं जबकि 47 को वैक्सीन दी गई।