उत्तर प्रदेशटॉप हेडलाइंसबड़ी खबरहरदोई
निजी संसाधनों से विधायक ने गावों ने कराया सैनेटाइजेशन का कार्य

हरदोई। हरपालपुर सवायजपुर विधानसभा क्षेत्र में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए विधायक ने अपने निजी संसाधनों के माध्यम से अलग अलग गाँवों को सैनेटाइज कराने का फैसला लिया। इस कार्य के लिए उनके साथ कुछ समाजसेवियों ने अपने हाथ बढ़ाए है विधायक सवायजपुर ने सवायजपुर क्षेत्र में बढ़ रहे कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए यह फैसला लिया है। जिन गांवों में सबसे जायदा मरीज इस बीमारी से प्रभावित है वह पर सबसे पहले सैनेटाइजेशन का कार्य किया जाएगा। सवायजपुर विधायक ने बताया कि सवायजपुर विधानसभा के पकरी, बर्शोहिया, हरपालपुर, सदुल्लीपुर आदि गांवों में सबसे पहले सेनिटाइजेश्चन कार्य किया जा रहा है। इस मौके पर विधायक ने सैनेटाइज कर रहे कर्मियों को अंग वस्त्र भेट कर उन्हें सम्मानित किया।