उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

सरिता ने जनसंपर्क कर क्षेत्र में विकास कराने का दिया भरोसा

उरई। जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में चुर्खी जिला पंचायत सदस्य सीट से भाजपा समर्थित प्रत्याशी सरिता देवी पत्नी दिवाकर शास्त्री ने जिला पंचायत क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों में जनसंपर्क कर ग्रामीणों को क्षेत्र का चहुमुखी विकास कराने का भरोसा दिलाते हुए बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया। वहीं बुजुर्गों ने भी सरिता को दिल से विजयश्री का आशीर्वाद दिया।
गुरुवार को चुर्खी जिला पंचायत सीट से भाजपा समर्थित प्रत्याशी सरिता देवी ने कई गांवों में अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर जनसंपर्क किया। इस दौरान सरिता ने गांव भ्रमण में सभी बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया। गांव में पहुंचते ही लोगों ने भाजपा जिंदाबाद के नारे लगाए। इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि सरिता के पति दिवाकर शास्त्री बेहद नेक इंसान है और काफी समय से भाजपा को मजबूत करने का काम कर रहे हैं और हमेशा ही गरीबों की मदद करते हैं। लोगों के हर सुख दुख में कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए तैयार रहते हैं। क्षेत्र में जो भी मूलभूत समस्या हैं उन्हें पूरा कराने में सक्षम है। ऐसे में हम सभी का भी दायित्व है कि हम भी उनकी पत्नी सरिता को भारी समर्थन देकर विजयी बनाएं। वहीं सरिता ने भी ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि यह चुनाव वह केवल अपनी जीत के लिए नहीं लड़ रही हैं बल्कि उनकी जीत से क्षेत्र में जो भी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है जीत के उपरांत उन्हें पूरा करना उनका लक्ष्य रहेगा। इस मौके पर आलोक पाराशर बाबई, श्याम सिंह पाल, राम सिंह पाल, राम सिंधु, विवेक दुहौलिया, राहुल बादल, मीनू पाराशर, महेंद्र गुर्जर सरसई, पवन महाराज सरसई, शैलेश आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button