ग्रामीणों ने कोटेदार पर मिलन केंद्र पर अवैध कब्जा सहित लगाए कई गंभीर आरोप

जालौन (बृजेश उदैनिया)। कोटेदार द्वारा सरकारी बने अंबेडकर मिलन केंद्र पर अवैध रूप से जबरन कब्जा किए जाने तथा खाद्य सामग्री में घटतौली और रुपए वसूले जाने के अलावा ग्रामीणों से अभद्रता किए जाने की शिकायत पीड़ित ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी से की।
ग्रामीण क्षेत्र के बाबई निवासी छोटू राजा प्रमोद कुमार कौशल किशोर देवी प्रसाद सोनू नगीना राहुल संजीव गोकुल प्रसाद कुलदीप गुलाब सिंह आदि आधा सैकड़ा ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को एक शिकायत पत्र देते हुए बताया कि गांव के कोटेदार उम्मेद पाल गांव में बने मिलन केंद्र पर अवैध रूप से कब्जा किए हुए हैं वह इसी मिलन केंद्र पर अपना राशन आदि का भी वितरण करते थे। ग्रामीण जब राशन लेने कोटेदार के पास जाते थे तो वह ग्रामीणों के साथ अभद्रता करते तथा घटतौली और रुपए वसूले करते थे जब इसका विरोध ग्रामीणों ने किया तो है उसके साथ अभद्रता करने लगा जिससे तंग आकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों को दी ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों द्वारा उक्त कोटेदार का समाचार प्रकाशित किया गया तो वह तिलमिला उठा और उसने पत्रकार के खिलाफ रंगदारी वसूली जाने की शिकायत कर दी जिस पर पुलिस द्वारा उसका उत्पीड़न भी किया जाना शुरू कर दिया गया ग्रामीणों की पूछताछ पर पत्रकार निर्दोष साबित हुआ। लेकिन आज भी कोटेदार दबंगई से उक्त केंद्र पर कब्जा किए हुए हैं और राशन आदि में घटतौली कर लोगों के खिलाफ अभद्रता करता है। जिस पर आज तक प्रशासन ने कोई भी कार्रवाई नहीं की। जिसको लेकर ग्रामीणों में रोष पनप रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि अगर स्थानीय प्रशासन कोटेदार पर कोई कार्यवाही नहीं करता तो हम लोग इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से करेगे। जिसकी रूपरेखा तैयार कर ली।