उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

नगर के वार्डों को सेनेटाइज करने के लिए चलाया जाएगा विशेष अभियान : अधिशाषी अधिकारी

उरई। नगर के सभी वार्डों को सेनेटाइज करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा और हर तीसरे दिन अभियान जारी रहेगा। प्रत्येक सफाई नायक को निर्देशित कर दिया गया है कि वह अपने क्षेत्र में किसी भी प्रकार की हीलाहवाली न करें अन्यथा की स्थिति में उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएग। सेनेटाइज करने के लिए पर्याप्त मात्रा में जो व्यवस्था होना चाहिए थी वह पालिका द्वारा कर दी गई हैं। यह जानकारी पालिका के अधिशाषी अधिकारी संजय कुमार ने दी।

उन्होंने बताया कि प्रत्येक वार्ड को सेनेटाइज करने के निर्देश दे दिए गए हैं और जो वार्ड पहले सेनेटाइज किया जाएगा। उसका नंबर दूसरी बार में तीसरे दिन आएगा। यह व्यवस्था लगातार चलती रहेगी। इस समय जो लोग भी अपने सुझाव देना चाहें वह दे सकते हैं और जहां पर गंदगी होने की संभावना है उसकी सूचना तत्काल वह मोबाइल के माध्यम से दे सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अभी तक नगर पालिका में दो मशीनें सेनेटाइज के लिए थी। अब तीसरी मशीन जो कि इन दोनों मशीनों से ज्यादा बड़ी है उसको मंगवा लिया गया है इसलिए तीनों मशीनें एक साथ शहर के विभिन्न वार्डों में कार्य कर सकेंगी। अधिशाषी अधिकारी ने यह भी बताया कि जिस ढंग से कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है उसको देखते हुए स्वच्छता में सभी का सहयोग जरूरी है इसलिए लोग बढ़चढक़र अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करें और जहां नगर पालिका की कमी का उन्हें एहसास होता है तो वह तत्काल अपने क्षेत्र के सभासद से संपर्क करके समस्याओं को लेकर आएं फिर भी अगर उनकी समस्या का समाधान नहीं होता है तो वह संबंधित अधिकारी कर्मचारी से मिलकर अपनी समस्या से अवगत कराएं। उन्होंने यह भी कहा उनका प्रयास है कि पूरे शहर की सफाई व्यवस्था ठीक ढंग से रखी जाए।

नगर को स्वच्छ बनाने में करें सहयोग –
नगर के लोगों से नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी संजय कुमार ने अपील की है कि घरों का कूड़ा सडक़ों पर न डालें। प्रत्येक घर के सामने से कूड़ा लेने वाला निकलता है उसी में कूड़ा डालें जिससे सडक़ों पर गंदगी एकत्रित न हो। शहर आपका है इसमें हमें आपका सहयोग चाहिए। बिना आपके सहयोग के स्वच्छता का अभियान आधा अधूरा रह जाता है। अधिशाषी अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि पालिका में जितनी व्यवस्थाएं हैं उनमें ही काम करना है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वार्ड में कूड़ा एकत्रित करने के लिए गाडिय़ां निकलती हैं। उन गाडिय़ों में लोग कूड़ा एकत्रित करें जिससे कोरोना जैसी संक्रमित बीमारी फैलने का जो खतरा है उससे राहत मिल सके। उन्होंने शहर के व्यापारियों से भी निवेदन किया है कि वह सडक़ों पर कूड़ा न डालें। उन्होंने कहा कि नगर के लोग सहयोग करें हम नगर को स्वच्छ बनाने में कोई भी कोरकसर बाकी नहीं छोड़ेंगे।

इनसेट —
निरीक्षण कर हटवाया अवैध अतिक्रमण –
अधिशाषी अधिकारी ने मंशापूर्ण हनुमान मंदिर रेलिंग का निरीक्षण और वार्ड से अवैध अतिक्रमण हटवाया। इतना ही नहीं अन्य लोगों को चेतावनी दी की जो पूर्व में नाली के ऊपर से शहर का अवैध अतिक्रमण हटाया गया था उसे छोड़ दें अन्यथा की स्थिति में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर जुर्माना वसूला जाएगा। नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि बाजार में जो अवैध अतिक्रमण हटाया गया था उस पर लोगों ने फिर से कब्जा कर लिया है। इसे जल्दी बलपूर्वक हटा दिया जाएगा उनकी लिस्ट तैयार की जा रही है और लोगों को सचेत भी कर दिया गया है। एेसे लोगों को पालिका द्वारा चिह्नित करने का काम भी प्रारंभ कर दिया गया है इसलिए कार्रवाई हो इससे पहले ही लोग नाली के ऊपर से अवैध अतिक्रमण हटा लें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button