उत्तर प्रदेशटॉप हेडलाइंसबड़ी खबरहरदोई

45 वर्ष से ऊपर के सभी जनपदवासी कोरोना का टीका जरूर लगवायें : आकांक्षा राना

हरदोई। मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी एकीकृत कोविड कमाण्ड सेण्टर आकांक्षा राना ने कोविड-19 के सम्बन्ध में सूचना, जागरूकता, बचाव एवं रोकथाम के लिए जनपद में व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार कराने के सम्बन्ध में विकास भवन सभागार में आहूत (आईईसी) सहायक प्रभारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि बढ़ती कोरोना महामारी से बचाव के लिए जनपदवासियों को जागरूकता अभियान के दौरान बताये कि आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकले तथा घर से निकलने पर मास्क लगाये और बाजार, हाट एवं सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें एवं सेनेटाईजर या साबुन से बार-बार हाथ साफ करने के लिए प्रेरित किया जाये।
उन्होने कहा कि दुकानदार स्वयं के साथ कर्मचारियों को मास्क लगवायें, मास्क लगाकर आने वाले ग्रहकों को सोशल डिस्टेसिंग के साथ सामान उपलब्ध कराये और दुकान पर हाथ साथ करने के लिए सेनेटाईजर एवं साबुन, पानी की व्यवस्था अवश्य रखें। मुख्य विकास अधिकारी ने अपील की है कि 45 वर्ष से ऊपर के सभी जनपदवासी कोरोना का टीका जरूर लगवायें और सरकार की घोषणा अनुसार 1 मई से 18 वर्ष से ऊपर के सभी युवक/युवतियों को सरकारी अस्पतालों में कोरोना का टीका निःशुल्क लगाया जायेगा। बैठक में अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम, डब्लूएचओ, सलाहकार सौम्या देव, डा0 प्रेम कुमार यादव उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button