कोंच में दो, नदीगांव में बना एक क्वारंटीन सेंटर

– ग्रामीण क्षेत्र में माध्यमिक और डिग्री कॉलेजों को बनाया जा सकता है क्वारंटीन सेंटर
कोंच। कोविड अस्पतालों में बेशुमार मरीज पहुंचने और कम पड़ते बेडों को देखते हुए प्रशासन ने क्वारंटीन सेंटर बनाने का फैसला लिया है जिसके तहत कई गेस्ट हाउसों, इंटर कॉलेजों और महाविद्यालयों का अधिग्रहण कर लिया गया है। कोंच और नदीगांव कस्बों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी क्वारंटीन सेंटर बना कर उनमें लोगों को आइसोलेट और क्वारंटीन करने की व्यवस्था की जाएगी।
कोरोना की बढती रफ्तार और कोविड अस्पतालों में मरीजों की भरमार के चलते संक्रमित मरीजों के अलावा बाहर से आने बालों को रोकने की व्यवस्था के तहत प्रशासन ने गेस्ट हाऊसों, माध्यमिक स्कूलों और डिग्री कॉलेजों को क्वारंटीन सेंटर में तब्दील करने की योजना बनाई है और उनका अधिग्रहण भी कर लिया गया है। कोंच नगर में दो स्थानों को क्वारंटीन सेंटरों के लिए चुना गया है जिनमें नगर के बीच स्थित पालिका द्वारा संचालित कमला नेहरू बालिका इंटर कॉलेज तथा नगर के बाहर हाटा में स्थित शेल्टर होम है। दोनों सेंटरों में पचास पचास बैड की व्यवस्था होगी। उधर, नदीगांव कस्बे में वार्ड नं. दो में स्थित झलकारी बाई धर्मशाला को क्वारंटीन सेंटर बनाया गया है। अबकी बार प्रशासन हर गांव में सरकारी स्कूलों में क्वारंटीन सेंटर बनाने के बजाए न्याय पंचायत स्तर पर इंटर कॉलेजों और डिग्री कॉलेजों जैसे बड़े स्थानों को क्वारंटीन सेंटर बनाने पर फोकस कर सकता है ताकि उनके संचालन में दिक्कत न आए। कोंच ब्लॉक के महावीर इंटर कॉलेज सामी, सिंहरण महाविद्यालय पिरौना और श्रीराम इंटर कॉलेज पहाड़गांव को क्वारंटीन सेंटर बनाए जाने पर प्रशासन विचार कर सकता है।