पति पत्नी समेत तीन लोगों का निर्विरोध बीडीसी चुना जाना तय

जालौन। ब्लाक क्षेत्र में बीडीसी के 63 पदों के लिए 276 उम्मीदवार मैदान में थे जिनमें तीन पदों के लिए पति पत्नी समेत तीन लोगों का निर्विरोध बीडीसी चुना जाना तय है। ऐसे में अब शेष 60 पदों के लिए 273 उम्मीदवार चुनावी समर में अपना भाग्य आजमाएंगे।
ब्लाक क्षेत्र की 11 न्याय पंचायतों में क्षेत्र पंचायत सदस्यों (बीडीसी) के कुल 63 पद हैं। इन 63 पदों के लिए नामांकन वापसी के बाद कुल 276 उम्मीदवार मैदान में थे जबकि सिकरी राजा, सुढ़ार सालाबाद व ऊद अतरछला में सिर्फ एक एक व्यक्ति ने ही नामांकन पत्र दाखिल किए जिसके चलते उक्त तीनों सीटों पर बीडीसी पद के लिए उम्मीदवारों का निर्विरोध चुना जाना तय हो गया है। बता दें क्षेत्र पंचायत सदस्य की दो सीट ऐसी हैं जिनमें पति पत्नी दोनों ही निर्विरोध चुने गए। इनमें सुढ़ार सालाबाद से रामराजा निरंजन व सिकरी राजा क्षेत्र रामराजा निरंजन की पत्नी प्रमोद कुमारी के विरुद्ध किसी अन्य द्वारा नामांकन पत्र दाखिल न किए जाने से उक्त दोनों ही सीटों पर दंपत्ति का चुना जाना तय हो गया है। इसके अलावा ऊद अतरछला सीट से मोनिका पत्नी आशीष के खिलाफ भी कोई अन्य प्रत्याशी मैदान में नहीं है। ऐसे में मोनिका का भी निर्विरोध चुना जाना तय हो गया है। अब ब्लाक क्षेत्र की शेष 60 सीटों पर 273 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमाएंगे।