कोरोना को प्राकृतिक आपदा घोषित करें सरकार : एड. आदर्श दीपक मिश्र

हरदोई। सवर्ण चेतना सभा के प्रदेश अध्यक्ष आदर्श दीपक मिश्र एडवोकेट ने अपने आवास स्थित आशा नगर में प्रेस वार्ता के माध्यम से बताया कि सरकार को अतिशीघ्र मानवीय परिपेक्ष को ध्यान में रखते हुए कोरोना को प्राकृतिक आपदा घोषित कर देना चाहिए और साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड व छोटे बड़े उद्यमियों ने बिजनेस के सिलसिले से बैंकों में बड़ी मात्रा में लोन ले रखा है कोरोना का प्रकोप बढ़ जाने की वजह से उनके काम धंधे, कृषि कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं किसान, उद्यमियों किस्त चुकाने की स्थिति में नहीं रह गए हैं ऐसे में सरकार को बैंकों को आदेश जारी करना चाहिए कि उनकी तिमाही किस्त वसूली को स्थगित करें और इस दौरान लगने वाले ब्याज को पूरी तरीके से माफ करें और साथ ही पूर्व की भांति मैरिज लॉन विद्यालय होटलों को क्वारंटाइन सेंटर अस्थाई चिकित्सालय घोषित किया था उसी तरीके से पुनः घोषित किया जाए और साथ ही अन्य राज्यों से आने वाले प्रवासियों को चिन्हित कर क्वॉरेंटाइन सेंटर पहुंचा कर उनकी स्क्रीनिंग करानी चाहिए और साथ ही कोविड-19 जांच भी करानी चाहिए जिससे कि कोरो ना प्रवासियों के चलते गांव में पैर न प्रसार सके। सरकार को व्यापक स्तर पर टीकाकरण भी कराना चाहिए जिससे कि लोग सुरक्षित रह सके और शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर सैनिटाइजेशन और फागिंग भी सुनिश्चित कराई जाए। साथ ही बढते मरीजो को देखते हुए आक्सीजन प्लांट लगाने की योजना सरकार को बनानी चाहिए और स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक भी किया जाए हमारे जनप्रतिनिधियों द्वारा पूर्व में अपने सांसद विधायक निधि से सैनिटाइजर मास्क के लिएधनराशि दिया गया था उसका भी सदुपयोग हो सकेगा। और सभी अस्पतालों में बेड क्षमता आईसीयू व अन्य चिकित्सा व्यवस्था बढ़ाई जाए और जनपद के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सा भारी मात्रा में ऑक्सीजन व स्वास्थ्य कर्मी की ड्यूटी 24 घंटे उपलब्ध कराई जाए। जिससे किसी मरीज की मृत्यु इलाज के अभाव में ना हो, और साथ ही सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन की समुचित व्यवस्था और बेंटिलेटर की भी व्यवस्था कराई जाए और उसके साथ जांच की रिपोर्ट भी तत्काल आने की व्यवस्था उपलब्ध हो सके जिससे कोविड मरीज के साथ सतर्कता बरतने में लापरवाही ना हो सके, साथ ही प्राइवेट अस्पतालों में मापदंड तय किया जाए जिससे हर आदमी का समुचित, सस्ता इलाज हो सके। कोरोना काल के दौरान शादी समारोह पर भी विशेष नजर रखी जाए समारोह के दौरान कोरोना फैलने का बहुत बड़ा डर रहता है जिससे कि सैकड़ों संख्या में उपस्थित लोग इसके शिकार हो सकते हैं।। अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि उपरोक्त समस्या को गंभीरता को संज्ञान में लेते हुए अति शीघ्र सुचारू रूप से इन सुविधाओं को बहाल करने की कृपा करें प्रेस वार्ता में प्रमुख रूप से मीडिया प्रभारी जिला महासचिव विजय पांडे एडवोकेट राम जी एडवोकेट अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष आरिफ खान सानू , प्रदेश मुख्य महासचिव धीरज सिंह चौहान मौजूद रहे।