उत्तर प्रदेशटॉप हेडलाइंसबड़ी खबरहरदोई

कोरोना से जंग जीतने के लिए ग्रामीणों ने एकजुट होकर की साफ-सफाई

कछौना/हरदोईकोरोना के खिलाफ जंग के लिए सबसे पहली प्राथमिकता स्वच्छता है। जिसके लिए शासन ने शहरों सहित ग्रामीण क्षेत्र में युद्ध स्तर पर साफ-सफाई, सैनिटाइजेशन, फागिंग कराने का निर्देश दिया, लेकिन जिसका पालन विकासखंड कछौना के ग्रामीण क्षेत्र में नहीं हो रहा है। ग्राम सभा में तैनात सफाई कर्मी चुनाव में ड्यूटी कर रहे थे। प्रथम चरण चुनाव संपन्न होने के बाद वह अब चुनाव की खुमारी उतार रहे हैं।सफाई कर्मी नियमित रूप से नहीं पहुंच रहे हैं। जिसके कारण ग्राम सभाओं में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं। नालियां गंदगी से बज बजा रही हैं। गंदगी के कारण संक्रामक बीमारी तेजी से फैल रही है। प्रत्येक परिवार में कोई न कोई सदस्य बुखार से पीड़ित है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ओपीडी बंद होने के कारण आम जनमानस झोलाछाप डॉक्टरों की शरण में जाने को विवश है। ग्रामीण क्षेत्र का कोई व्यक्ति खुशहाल नहीं है। अधिकारी कागजों पर ही फील गुड करा रहे हैं। ग्राम सभा पतसेनी देहात के ग्राम तेरवा के ग्रामीणों ने गांव में सफाई व्यवस्था को लेकर ब्लॉक कर्मियों से कई बार गुहार लगाई। परंतु अधिकारियों ने सुध लेना मुनासिब नहीं समझा। अनहोनी घटना की आशंका के चलते ग्रामीण रामकुमार, गंगाराम, केशव प्रसाद, तुलसीराम, अनिल, मायाराम, अरविंद, बांकेलाल, मोनू, अरुण, मोहित, बबलू, शिवम आदि एकजुट होकर रविवार को फावड़ा व तसला लेकर सफाई व्यवस्था में जुट गए। ग्रामीणों के आगे आने पर गांव के अन्य लोगों ने इस मुहिम में जुट गए। थोड़ी देर में गांव की सफाई कर डाली। युवा साथी अरविंद ने बताया अपने परिवेश को साफ रखने की हम सबकी जिम्मेदारी है। हम सबको स्वयं आगे आकर मानवता को बचाने के लिए जनहित के कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। इन युवाओं की ग्रामीण काफी प्रशंसा कर रहे हैं। सही मायने में यही राष्ट्रभक्ति है। वहीं प्रशासन की लापरवाही व अनदेखी की ग्रामीण घोर शब्दों में निंदा कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button