निर्दलीय प्रत्याशी प्रमोद यादव को मिल क्षेत्रवासियों का प्यार व आशीर्वाद

उरई। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में गढ़र जिला पंचायत सदस्य पद के लिए चुनावी महासमर में उतरकर निर्दलीय प्रत्याशी प्रमोद यादव पत्रकार ने गढ़र क्षेत्र के अंतर्गत कई गांवों में भ्रमण कर जनसंपर्क किया जहां उन्हें मतदाताओं ने हाथों हाथ लेते हुए भारी समर्थन देने की बात कही और बुजुर्गों ने विजयश्री का आशीर्वाद दिया।
शुक्रवार को निर्दलीय प्रत्याशी प्रमोद यादव पत्रकार ने जिला पंचायत गढ़र सीट के अंतर्गत रूरा अड्डू, लाहूरा, अमगुवां सहित कई गांवों का भ्रमण किया। जहां उन्होंने बड़े बुजुर्गों के पैर छूकर विजयश्री दिलाए जाने की कामना की। गांवों में पहुंचते ही युवा मतदाताओं ने प्रमोद यादव को बड़े ही जोश खरोश के साथ हाथों हाथ लिया। इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि प्रमोद उनके ही परिवार का एक हिस्सा है जो हर सुख दुख में कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहता है।
वहीं प्रमोद यादव ने भी ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि उनकी जीत सभी क्षेत्रवासियों की जीत होगी। क्षेत्र में जो भी मूलभूत सुविधाओं का आभाव है उसे चुनाव जीतने के उपरांत पूरा कराया जाएगा। इस मौके पर प्रमोद यादव के साथ सुनील दीक्षित बिनौरा, अमित दीक्षित, पुष्पेंद्र, मयंक बिनौरा, अमित गौतम बिनौरा, साकेत दुबे, लालू चतुर्वेदी कुकरगांव, महेंद्र मिश्रा टिकटौली, पुष्पेंद्र कुसमी, रामवीर रूरा, माखन यादव बिनौरा, रामकुमार चौहान बोहदपुरा, सुशील अवस्थी उरई, गुड्डू दीक्षित, राजू तिवारी मलूपुरा, पवन त्रिपाठी रूरा आदि मौजूद रहेे।