ग्रामीणों ने मिट्टी डाल कर बरसात का पानी रोके जाने की शिकायत एसडीएम से की

जालौन (ब्रजेश उदैनियाँ) ग्राम प्रधान की सहमति से गांव के कुछ लोगों द्वारा पंचायत भवन तथा सामुदायिक शौचालय के पास अवैध तरीके से मिट्टी डालकर जल निकासी का रास्ता रोक देने से आस पास में बने कच्चे मकानों के अंदर बरसात का पानी घुस जाने की शिकायत ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी से की। उन्होंने कहा कि बरसात के पानी से कच्चे मकान गिरने की आशंका है।
ग्राम पंचायत देवरी निवासी बाबूराम, राममूर्ति, मूलचंद बलदेव आदि आधा दर्जन लोगों ने उपजिलाधिकारी राजेश सिंह को एक शिकायती पत्र देते हुए बताया। कि ग्राम पंचायत के प्रधान रामबाबू पटेल की सहमति के चलते गांव के कुछ लोगो ने शौचालय तथा पंचायत भवन के पास मिट्टी डालकर बरसात के पानी की निकासी को रोक दिया है। जिसके चलते वहां बने कच्चे मकानों के पास जलभराव होने से कच्चे मकानों में बरसात का पानी भर जाता है। जिससे हम किसानों के कच्चे मकान गिरने की आशंका है। उपजिलाधिकारी ने ग्रामीणों की शिकायत लेकर जांच के आदेश जारी किए।