खंड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में ब्लॉक समाधान दिवस का हुआ आयोजन

जालौन (ब्रजेश उदैनियाँ) शासन के निर्देशन पर ब्लॉक परिसर में खंड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में ब्लॉक समाधान दिवस का हुआ आयोजन। जिसमें दो शिकायतें दर्ज की गई। सभी शिकायतों को संबंधित अधिकारी को सौंप कर जल्द निर्धारण के निस्तारण के आदेश दिए गए।
ब्लॉक समाधान दिवस का आयोजन ब्लॉक परिसर में खंड विकास अधिकारी संदीप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस दौरान 2 शिकायतें दर्ज की गई। जिसमें एक ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम लहचूरा तथा दूसरी गिदौसा गांव से दर्ज कराई गई। जिसमें शौचालय में तैनात सफाई कर्मी का मानदेय उसके समूह में ना जाने की शिकायत दर्ज कराई गई। बताते चलें कि शासन की मंशा के अनुरूप ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं को जल्द निस्तारण के लिए ब्लॉक स्तर की शिकायतों का ब्लॉक समाधान दिवस में शिकायत दर्ज करवा कर जल्द निस्तारण किये जाने की मंशा से ब्लाक समाधान दिवस का आयोजन शुरू किया गया।जो प्रत्येक माह की प्रथम और तृतीय बुधवार को ब्लॉक परिसर में आयोजित किया जाएगा। जिससे ग्रामीण क्षेत्र की आने वाली विकास से संबंधित समस्याओं का निस्तारण हो सके।