उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

विकास को मुद्दा बनाकर मतदाताओं को रिझाने में जुटे प्रत्याशी

उरई। पंचायत चुनाव में विभिन्न सीटों पर किस्मत आजमा रहे प्रत्याशी अपनी जीत के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोडऩा चाह रहे हैं। प्रतिदिन जनसंपर्क कर मतदाताओं को रिझाने का दौर जारी है और हर कोई क्षेत्र के विकास के साथ अन्य वादे कर अपनी जीत पक्की करने की कोशिश में जुटा हुआ है। एेसे में विभिन्न राजनैतिक दलों से टिकट पाकर चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशी भी अपने समर्थकों व पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ लगातार जनसंपर्क में जुटे हुए हैं। पर्चा दाखिल करने आए कुछ प्रत्याशियों से जब बात की गई तो सभी ने विकास को ही अपनी प्राथमिकता बताकर मतदाताओं की उम्मीदों पर खरा उतरने की बात कही।

क्षेत्र का विकास होगी प्राथमिकता : रामेंद्र त्रिपाठी
आज समाजवादी पार्टी के शहजादपुरा से सदस्य पद के उम्मीदवार रामेंद्र त्रिपाठी ने अपने समर्थकों के साथ सादगी से पर्चा भरा। इस मौके पर क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिक और प्रधान मौजूद रहे।

इस मौके पर रामेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि क्षेत्र का विकास उनकी पहली प्राथमिकता होगी। सपा नेता दीपू त्रिपाठी के युवा पुत्र रामेंद्र काफी समय से क्षेत्र में जाकर जनसमस्याओं का निराकरण करा रहे हैं। युवा होने के चलते बड़ी संख्या में युवा वर्ग रामेंद्र के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहा है। इस मौके पर जगराम पाल प्रधान खर्रा, महेश द्विवेदी सर, महेंद्र निरंजन उरगांव, लल्लन श्रीवास्तव, लाखन निरंजन, पम्मू विश्वकर्मा, नील यादव हरदोई राजा, कप्तान यादव, साहब यादव, सुख्रराम पाल, विमल साहू, राजबहादुर विश्वकर्मा, विनय पंचाल, रामदास यादव, गजराज कुशवाहा, उमेश दीक्षित वकील साहब, पप्पू विश्वकर्मा, गद्दू पांडेय सिहारी, बलवान गुर्जर, छोटे साहब खजूरी, सुमित तिवारी, धर्मेश शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

पहला और अंतिम लक्ष्य होगा क्षेत्र का विकास : सरिता देवी
चुर्खी जिला पंचायत सीट से भाजपा नेता दिवाकर शास्त्री की पत्नी सरिता देवी ने बेहद सादगी के साथ पर्चा दाखिल किया। मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने क्षेत्र में समर्थकों के साथ जनसंपर्क किया और जनसंपर्क के दौरान उन्हें बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद और छोटों का स्नेह मिला।

सरिता देवी ने कहा कि अगर जनता जनार्दन ने उन्हें एक बार सेवा का मौका दिया तो वह मतदाताओं के भरोसे को टूटने नहीं देंगी। क्षेत्र में विकास को लेकर हर मुद्दे पर आगे रहेंगी। उन्होंने कहा कि वह क्षेत्र की जनता के बीच रहकर समस्याओं का निदान और क्षेत्र का विकास कराएंगी।

मतदाताओं के भरोसे को रखूंगा कायम : गुरु प्रसाद
जैसारी कला क्षेत्र से भाजपा ने जिला मंत्री रहे गुरुप्रसाद को अपना प्रत्याशी बनाया है। गुरुप्रसाद रामकथा का रसपान कराने वाले राजेश रामायणी के पुत्र हैं। राजेश रामायणी की क्षेत्र ही नहीं बल्कि देश विदेश में अलग ही छवि रही है जिसका गुरुप्रसाद को लाभ मिलेगा।

आज गुरुप्रसाद ने सादगी के साथ अपना पर्चा दाखिल किया। उन्होंने कहा कि वह हमेशा ही सभी के सुख दुख में साथ रहने वाले इंसान हैं। क्षेत्र की जनता अगर उन्हें जिला पंचायत की सीट पर विजय दिलाती है तो वो अपना पूरा जीवन क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित कर देंगे। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि एक बार उन्हें सेवा का अवसर जरूर दिया जाए।

जीते तो मतदाताओं को नहीं होने देंगे निराश : रामू निरंजन
गढ़र सीट से भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष रामू निरंजन ने मतदाताओं को भरोसा दिलाया कि अगर वह उन्हें जिताते हैं तो वह उनको निराश नहीं होने देंगे। क्षेत्र के विकास में कोई कसर न छोड़ते हुए मतदाताओं की हर समस्या के निराकरण के भरसक प्रयास करेंगे।

उन्होंने कहा कि उन्हें क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान मतदाताओं ने पूर्ण विश्वास दिलाया है कि वह उनके साथ हैं इसलिए वह भी वादा करते हैं कि अगर वह जीते तो क्षेत्र के विकास के साथ साथ यहां के बाशिंदों की समस्याओं के निराकरण में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

सर्वसमाज के समर्थन से होगी जीत हासिल : कैलाश राजपूत
एेर जिला पंचायत सीट से बसपा प्रत्याशी कैलाश राजपूत ददरी ने भी पर्चा दाखिल किया। कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए कैलाश ने पर्चा दाखिल किया। उन्होंने कहा कि अगर मतदाताओं ने सेवा का मौका दिया तो वह अपने वादों पर खरा उतरेंगे।

उन्होंने कहा कि वह कहने से ज्यादा करने पर विश्वास करते हैं तथा सर्वसमाज के समर्थन से उनको जीत हासिल होगी। क्षेत्र की जनता विकास चाहती है। उनका पहला व अंतिम लक्ष्य विकास और विकास ही होगा। साथ ही वह मतदाताओं के भरोसे को भी कायम रखेंगे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Sorry this site disable right click
Sorry this site disable selection
Sorry this site is not allow cut.
Sorry this site is not allow copy.
Sorry this site is not allow paste.
Sorry this site is not allow to inspect element.
Sorry this site is not allow to view source.