दो सैकड़ा लोगों ने लगवाई कोरोना की वैक्सीन

कोंच। कोरोना वायरस की बढ़ती भयावहता के बीच वैक्सीनेशन के काम में तेजी आई है जिसके चलते अधिक से अधिक लोग टीका लगवा कर खुद को सुरक्षित करने में लगे हैं। शुक्रवार को कोंच के दो केन्द्रों पर लगभग दो सैकड़ा लोगों ने कोरोना का टीका लगवाया।
कोरोना जैसे जानलेवा वायरस के संक्रमण से आमजन को बचाए रखने के लिए देश के वैज्ञानिकों द्वारा निर्मित कोरोना वैक्सीन का टीका सरकार के निर्देशन में अभियान चला कर लोगों को दिया जा रहा है। प्रथम चरण में कोरोना वारियर्स समेत 60 बर्ष से अधिक की आयु के लोगों को वैक्सीन दी गई थी। वहीं 1 अप्रैल से 45 वर्ष की आयु से ऊपर के अधेड़ों को भी टीका लगाए जाने की शुरुआत की गई थी। अब जैसे जैसे संक्रमण रफ्तार पकड़ रहा है आमजन की दिलचस्पी टीका लगवाने में बढी है और काफी संख्या में लोग वैक्सीनेशन सेंटर पहुंच रहे हैं। शुक्रवार को कोंच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर करीब एक सैकड़ा महिलाओं एवं पुरुषों ने कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया। केंद्र प्रभारी डॉ. आर के शुक्ला की देख रेख में टीकाकरण का कार्य जारी है। वहीं मालवीय नगर स्थित अर्बन अस्पताल में भी प्रभारी डॉ. मंगलाचरण वाजपेयी की देखरेख में एक सैकड़ा लोगों ने टीका लगवाया।