शालिगराम पांडेय को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का जिलाध्यक्ष बनाया गया

उरई। जिला ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जालौन की साधारण बैठक राज कुमार पोरवाल गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जालौन के जिला अध्यक्ष के इस्तीफा देने पर प्रदेश उपाध्यक्ष पं श्रवण कुमार द्विवेदी एव प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार के अनुमोदन पर संगठन महामंत्री महेन्द्र सिंह द्वारा जारी पत्र में जनपद जालौन का संयोजक एवं प्रभारी सदस्यता अभियान के पद पर वरिष्ठ पत्रकार शालिगराम पांडेय को मनोनीत किए जाने पर पत्रकारों ने उनका माल्यार्पण स्वागत किया। इस स्वागत में उपस्थित सभी पत्रकारों, अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए श्री पाण्डेय ने कहा कि मैं सभी पत्रकारों को समय-समय पर जहां जिसकी आवश्यकता होगी। सभी को साथ लेकर कार्य करूंगा। इस दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद पांडेय, टीएसआई राम प्रसाद राव, अरविन्द कुमार दुबे, प्रीतम सिंह यादव सचिव बस आपरेटर यूनियन, प्रताप सिंह सभी का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर पत्रकारों में राहुल कुमार, रविन्द्र गौतम, सुधीर राना, प्रदीप महातवानी, शेलेंद्र प्रताप सिंह, शत्रुघ्न यादव, सुनील कुशवाहा, नसीम सिद्दीकी, सुनील कुशवाहा, प्रवीण धंजा, तौसीफ रहमानी सहित अन्य कई दर्जन लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन मीडिया ग्रुप कार्यालय कोंच बस स्टेंड उरई पुलिस चौकी के पास संपन्न हुआ।