ट्रैक्टर के नीचे दबकर 11 वर्षीय किशोर की मौत

टड़ियावां/हरदोई। गुरुवार की दोपहर गेहूँ खंदाई करने जा रहे ट्रैक्टर के पलटने से उस पर बैठे किशोर की दबकर मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक अन्य को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव परशपुर निवासी रोशनलाल राठौर की वर्ष 2013 में मार्ग दुर्घटना में मौत हो गई थी। जिनके दो बेटे आशुतोष 15 एवं शिवम 11 व एक बेटी सपना 13 वर्ष हैं। रोशन लाल की मौत के बाद मां रिंकी अपने बच्चों की परवरिश कर रही थीं। जो गांव के ही विद्यालय में रसोइया थीं। जिन्होंने एक वर्ष पूर्व कार्य छोड़ दिया था। परिवार के ही कोटेदार राधेश्याम परिवार का संरक्षण करते थे। गुरुवार की दोपहर कोटेदार का ट्रैक्टर गेंहू की खंदाई करने पड़ोस के गांव लोचन पुरवा जा रहा था। रास्ते में ट्रैक्टर पलट जाने से उसपर बैठे शिवम की उसके नीचे दबकर मौके पर ही मौत हो गई। वहीं लोचन पुरवा का एक अन्य युवक घायल हो गया। सूचना पाते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं सूचना पर पहुँचे उपनिरीक्षक रामवचन भारती ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया। श्री भारती के अनुसार घटना इत्तेफाकिया है। परिजनों का किसी पर कोई आरोप नहीं है। परिजन शव का पोस्टमार्टम करवाना नहीं चाहते हैं और ना ही कोई कार्यवाही चाहते हैं।