उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर उपजिलाधिकारी ने की बैठक

कालपीआज दिन बुधवार को कोतवाली परिसर में स्थित अतिथि गृह में उप जिलाधिकारी कौशल कुमार, क्षेत्राधिकारी वीरेंद्र श्रीवास्तव, प्रभारी निरीक्षक आरके सिंह, धर्मगुरु व्यापार मंडल पत्रकार बंधु के बीच यह बैठक संपन्न हुई।
जिसमें कोरोना वायरस की नई गाइडलाइन को देखते हुए उप जिलाधिकारी ने अवगत कराया की 2 गज की दूरी मार्क्स सैनिटाइजर सभी दुकानदार अपने-अपने प्रतिष्ठानों में रखें और बिना मार्क्स लगाए किसी को सामान न दे। शादी को देखते हुए खुले हॉल में 200 बंद हॉल में 100 की परमिशन दी गई। पुलिस क्षेत्राधिकारी वीरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि कल से मार्क्स अभियान प्रारंभ हो जाएगा जो भी व्यक्ति मार्क्स लगाए नहीं मिलेगा। उसका चालान काट दिया जाएगा उप जिलाधिकारी कौशल कुमार ने बताते हुए कहा प्रदेश में वर्तमान औषत जनसंख्या घनत्व के अनुसार 25 मीटर रेडियस के क्षेत्र में लगभग 20 घर होंगे एवं 50 मीटर के रेडियस में लगभग 100 घर आएंगे यह आकलन नागरिक की क्षेत्रों के लिए है कोविड-19 का एकल घनत्व रोगी पाए जाने वाले दो कंटेनमेंट जोन में स्थित घरों को सुरक्षा करने के लिए टीम लगाई गई है कहीं भी बगैर मार्क्स लगाए घर से बाहर ना निकले अन्यथा उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उक्त मीटिंग में प्रमुख रूप से महा मंडलेश्वर रामकरण दास, पंडित योगेंद्र नारायण शुक्ला, हाफिज इरशाद, भाजपा नेता नगर अध्यक्ष अमित पांडे, पूर्व विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र, भारत सिंह यादव, मुन्ना चौधरी, राकेश पुरवार, सुनील पटवा, अमित शर्मा, अंकुर यादव, सीताराम विश्वकर्मा, सोनू माथुर, कल्लू सोनी, बिट्टू चतुर्वेदी, सुरजीत चौहान, सुन्नी तिवारी, शरद शुक्ला, शिवबालक यादव, राजेंद्र साहू, कल्लू पंडित के साथ जिम्मेदार नागरिक उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button