अराजक तत्वों ने तोड़े हरे भरे दो सौ पचास पापुलर के पेड़

कोथावां/हरदोई। चुनावी रंजिश के चलते अराजक तत्वों ने तोड़े हरे भरे दो सौ पचास पापुलर के पेड़ विकास खंड कोथावां के उमरारी गांव निवासी महेन्द्र प्रताप सिंह रानू पुत्र जगत जीत सिंह ने आज कोतवाली बेनीगंज में दिए लिखित प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया कि अठारह अप्रैल की सुबह हर तरह की भांति जब मैं अपना खेत देखने गया तो मेरे खेत की मेढ़ के अंदर किनारे किनारे पापुलर के करीब दो सौ पचास पेड़ मौके पर टूटे हुए पड़े थे जिनको कुछ समय पहले मैने लगवाया था इस सम्बंध में मैने कई ग्रामीणों से जानकारी की पर कुछ पता नहीं चला मुझे शक है कि किसी विपक्षी ने चुनाव सम्बंधी खुन्नस मानकर मेरे उक्त पापुलर के पेड़ तोड़ कर मुझे नुकसान पहुंचाया। अपने सीधे व्यक्तित्व के तौर पर पहचान बनाने वाले महेंद्र प्रताप सिंह रानू ने कहा कि लोग ऐसा ना करें हरे पेड़ तोड़ना कानूनन जुर्म तो है ही साथ में हमारे पर्यावरण पर भी इसका खासा असर पड़ता है।